logo

टूट रहा रघुवर दास का बनवाया मोरहाबादी का ऐतिहास मंच, अब टाइम्स स्क्वायर का क्या होगा

morhabadi_stage.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में बना ऊंचा, बड़ा और आकर्षक मंच को सरकार जमींदोज करा रही है। जेसीबी लगाकर तोड़ने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। भवन निर्माण प्रमंडल एक द्वारा इस मंच को धरासायी कराया जा रहा है। राज्य सरकार के आदेश और डीसी के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग इस मंच को तोड़वा रहा है। मालूम हो कि 2019 में तत्कालीन रघुवर दास की सरकार के समय इस बड़े,ऊंचे और आकर्षक मंच का निर्माण कराया गया था। टाइम्स क्क्वायर की तर्ज पर पूरे मैदान में टीवी के 11 बड़े बड़े स्क्रीन भी लगाए गए थे। मंच तो टूट रहा, लेकिन टीवी स्क्रीन का क्या होगा, अभी विभाग के संबंधित अधिकारी स्पष्ट नहीं कर रहे। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकार के आदेश व डीसी साहब के निर्देश पर मंच को तोड़ने का काम प्रारंभ किया गया है। आगे क्या होगा, इसके लिए अभी कोई निर्देश नहीं है।


जानकारी के अनुसार मंच को लेकर सरकार के शीर्ष स्तर पर कई तरह का असमंजस व भ्रम था। मंच के काफी ऊंचा और चौड़ा होने से कतिपय परेशानियां पैदा हो रही थी। सबसे पहले तो मंच के कुछ आगे रहने के कारण वह मैदान का एक बड़ा हिस्सा अतिक्रमित कर रहा था। मंच के काफी उंचा होने से भी परेशानी थी। इसीलिए राजनीतिक कार्यक्रमों के समय दलों द्वारा मंच के आगे अस्थायी मंच का निर्माण कराया जा रहा था। अब मंच के टूटने के बाद मोरहाबादी मैदान में टहलने और घूमनेवालों की प्रतिक्रिया क्या होगी, उनकी भावना क्या होगी, जल्द सामने आएगा।

Tags - ranchimorhabadi maidandemolishedstage