कोइलवर, भोजपुर
कोइलवर प्रखंड के सोनघटा गांव में रविवार को श्री हरिनारायणचार्य जी बेसहारा ट्रस्ट और श्री मनोकामना महादेव शिव मंदिर, गीधा (भोजपुर, बिहार) के संयुक्त तत्वावधान में मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल स्वर्गीय धुनमुन सिंह के बगीचे में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और लाभार्थियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवी अजय सिंह (भाजपा नेता) शामिल हुए। इस अवसर पर डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क मच्छरदानियों का वितरण किया गया।
अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही सच्चे समाजसेवक की पहचान है।” उन्होंने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहयोग का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में ऋषिकेश पांडे, चंदन मिश्रा, विजय कुंवर सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इस पहल को एक सकारात्मक सामाजिक प्रयास बताते हुए आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।