logo

1.50 लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार BDO, अकाउंटेंट भी पकड़ा गया 

BDO1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अररिया जिले के रानीगंज बीडीओ रीतम चौहान को 1.50 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बीडीओ के साथ उनके अकाउंटेंट आदित्य प्रियदर्शी को भी पकड़ा गया है। 

दरअसल रानीगंज के प्रखंड उप प्रमुख कलानंद सिंह उर्फ कैलू ने निगरानी विभाग को शिकायत दी थी कि बीडीओ योजना की स्वीकृति के बदले घूस मांग रहे हैं। कलानंद सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले भी बीडीओ को 25 हजार रुपये दिए थे, लेकिन इसके बाद भी बीडीओ ने 1.50 लाख रुपये और मांगे। सोमवार को निगरानी विभाग की टीम डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में अररिया पहुंची। शिकायतकर्ता को पैसे लेकर प्रखंड कार्यालय भेजा गया। बीडीओ ने अकाउंटेंट को पैसे लेने भेजा। जैसे ही अकाउंटेंट 1.50 लाख रुपये लेकर बीडीओ के आवास पहुंचा, वहां पहले से मौजूद निगरानी टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि बीडीओ और उनके सहयोगी ने सरकारी योजना के भुगतान के बदले 10% कमीशन के रूप में 1.50 लाख की मांग की थी। यह रकम रिश्वत के तौर पर ली जा रही थी। निगरानी विभाग की टीम अब बीडीओ के आवास और कार्यालय के दस्तावेज खंगालने में जुटी है। दोनों आरोपियों को पटना ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Bribery BDO