logo

बिना हेलमेट कार चलाने के आरोप में रांची के युवक का कटा 1 हजार का चालान

पातसाू.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। रांची के अनगड़ा के महेशपुर गांव निवासी अमन एहतेशाम के नाम पर ट्रैफिक पुलिस ने 1000 रुपये का चालान जारी कर दिया, जबकि गलती किसी और की थी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह चालान कार के लिए नहीं, बल्कि एक स्कूटी सवार को बिना हेलमेट चलाने के आरोप में काटा गया है। अमन एहतेशाम को 19 मई की देर रात परिवहन विभाग की ओर से मोबाइल पर चालान की सूचना मिली। जब उन्होंने चालान की तस्वीर देखी, तो पता चला कि उसमें एक स्कूटी सवार व्यक्ति बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहा है। स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर (JH 01 EW 2216) साफ दिखाई दे रहा है, जबकि अमन की कार का नंबर (JH 01 EZ 2216) है। अमन का कहना है कि इतनी तकनीक और संसाधनों के बावजूद पुलिस इस तरह की लापरवाही कर रही है। उन्होंने रांची के एसएसपी से इस गलत चालान को रद्द करने की मांग की है।