रांची
राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करने वाले रांची जिले के पदक विजेता खिलाड़ियों को आज सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी सफलता की सराहना की।
20 मई को खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में रांची जिला के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।
बालक वर्ग में:
• कक्षा 6 से 8 श्रेणी में 4 प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।
• कक्षा 9 से 10 श्रेणी में 3 प्रतिभागियों ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया।
वहीं बालिका वर्ग में:
• कक्षा 9 से 10 श्रेणी की 4 छात्राओं ने राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक अपने नाम किया।
रांची जिले ने कुल 1800 से अधिक अंक अर्जित कर ओवरऑल विजेता का खिताब जीता।
इस अवसर पर शिक्षा अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगे की तैयारी के लिए जरूरी सुझाव भी दिए।