logo

JSCA League T20 Tournament का आगाज़, पहले दिन में दमदार मुकाबले

JSCA66666666666.jpg

रांची 

JSCA Institutional League T20 Tournament, 2024-25 की शुरुआत आज JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, राँची में हुई। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें दो समूहों में बंटी हैं, जो राउंड-रॉबिन प्रारूप में आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का आयोजन 24 मई से शुरू होकर 28 मई को फाइनल मैच के साथ समाप्त होगा। सेमीफाइनल 27 मई को होंगे जबकि फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।
प्रतिभागी टीमें इस प्रकार हैं:
•    ग्रुप A: मेकों स्पोर्ट्स क्लब, SAIL यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब, रामोन डेवलपर्स (P) लिमिटेड, और गुंडेव प्रोजेक्ट (C) लिमिटेड
•    ग्रुप B: रुङ्ता माइंस लिमिटेड, सेरा CKE, मार्शल जैन ग्रुप, और RSB ट्रांसमिशन (I) लिमिटेड
आज के मैचों के परिणाम:
•    मेकों स्पोर्ट्स क्लब ने रामोन डेवलपर्स को हराया
•    RSB ट्रांसमिशन (I) लिमिटेड ने गुंडेव प्रोजेक्ट (C) लिमिटेड को हराया
•    रुङ्ता माइंस लिमिटेड ने मार्शल जैन ग्रुप को मात दी
•    RSB ट्रांसमिशन (I) लिमिटेड ने सेरा CKE को भी हराकर शानदार शुरुआत की
प्रतियोगिता के पहले दिन दर्शकों को तेज़ और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिससे टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धा और भी तीव्र हो गई है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest