logo

CCL की आम्रपाली खदान से कोयले की अवैध ढुलाई! सरयू राय ने की कार्रवाई की मांग

15611news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सीसीएल की आम्रपाली खदान से गलत तरीके से कोयले के उठाव का मुद्दा उठाया है। उनका आरोप है कि खतान से रोज सैकड़ों टन कोयले का उठाव किया जा रहा है। बकौल सरयू राय, खनन नियमावली के मुताबिक खदान के लीज क्षेत्र से बाहर कोयला परिवहन के लिए माइनिंग चालान जरूरी है। उनका कहना है कि इस नियम का उल्लंघन होने की शिकायत सामने आई है। 

बगैर वैध चालान के कोयले की ढुलाई
सरयू राय ने आरोप लगाया है कि यहां से उठाव के बाद बगैर वैध चालान के शिवपुर रेल साइडिंग पर कोयले को ले जाया जा रहा है। शिवपुर रेल साइडिंग एरिया लीज क्षेत्र से बाहर है। बगैर माइनिंग चालान के क्षेत्र से बाहर कोयला ले जाने से राज्य का नुकसान हो रहा है। सरयू राय ने हेमंत सरकार से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है। 

मुख्यमंत्री से मामले में कार्रवाई की मांग
सरयू राय ने लीज क्षेत्र से बाहर अवैध तरीके से कोयला ले जाने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राज्य के राजस्व को हर दिन करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि ऐसे मामलों में कार्रवाई जरूरी है। इस तरह से राज्य के राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। सरकार को फौरन इस पर अमल करना चाहिए।