logo

जुए के अड्डे में पुलिस की छापेमारी, 10 लोग गिरफ्तार

6684news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
रविवार की देर रात जुए के अड्डे पर पंडरा ओपी क्षेत्र की पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे दस लोगों को गिरफ्तार किया। जहां जुए का अड्डा था वहां से तीन लाख रुपये, 16 मोबाइल फोन और ताश की गड्डीभी बरामद हुई है। सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर छापेमारी की गयी। छापेमारी में कोतवाली प्रभारी डीएसपी यशोधरा, सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी, पंडरा ओपी के थानेदार पृथ्वीचरण दास ने सहित कई जवान शामिल हुए। 

16 मोबाइल और 5 चार पहिया वाहन
पुलिसटीम जब जुए के अड्डे में घुसी तो वहां मौजूद लोग भागने लगे।  पुलिसकर्मियों ने सभी को धर दबोचा। डीएसपी यशोधरा ने बताया कि जहां जुआ खेला जा रहा था वो मकान दिवंगत रवि सिंह का है। इसकी देख-रेख मणिकांत रवि करता है। जुआ अड्डे का संचालन प्रिंस उर्फ लाली कर रहा था। लाली पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पकड़े गए लोगों में छह लोग धुर्वा और पंडरा के दो-दो लोग शामिल है।आरोपियों के पास से 16 मोबाइल ,5 चार पहिया वाहन, एक बुलेट समेत दो मोटरसाइिकल और एक स्कूटी बरामद की गई है।