logo

झारखंड में भी गूंजा हर-हर महादेव, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण का सभी मंदिरों में सीधा प्रसारण

16041news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के उद्घाटन कार्यक्रम का झारखंड के प्रमुख मंदिरों में लाइव प्रसारण किया गया। राजधानी रांची समेत राज्यभर के 506 मंडलों के प्रमुख मंदिरों में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान दिव्य काशी, भव्य काशी का नारा गूंजता रहा।
पीएम मोदी द्वारा लोकार्पित दिव्य काशी भव्य काशी का लाइव प्रसारण कार्यक्रम बीजेपी के द्वारा राजधानी रांची सहित राज्यभर के प्रमुख मंदिरों में आयोजित किया गया। 

राज्य के कई मंदिरों में कार्यक्रम
बीजेपी के इस कार्यक्रम के तहत नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी गिरिडीह के तलहटी तीर्थ क्षेत्र स्थित मधुवन स्थित मंदिर, रांची के पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर में विधायक सीपी सिंह,

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जमशेदपुर स्थित सूर्य मंदिर में, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय और प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर में, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ओरमांझी महाकालेश्वर मंदिर में व प्रदीप वर्मा टाटीसिलवे शिव मंदिर में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

विधायकों और जन प्रतिनिधियों को जिम्मा
सभी प्रमुख नेताओं के अलावे स्थानीय विधायकों और जनप्रतिनिधिगण भी इस दौरान अपने अपने क्षेत्र के मंदिर में उपस्थित रहे। रांची के लोअर चुटिया शिव मंदिर में मेयर आशा लकड़ा, मिसिर गोंदा शिव मंदिर में विधायक समरी लाल शामिल हुए। इस अवसर पर सभी प्रमुख मंदिरों में साधु संत, महात्मा और पुजारियों को सम्मानित भी किया गया।