द फॉलोअप टीम, मुंबई:
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शादी रचा ली। उनकी जीवनसंगिनी बनी हैं टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन। जसप्रीत बुमराह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिये अपनी शादी की खबर साझा की। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले निजी कारणों से छुट्टी ली थी। बीसीसीआई के एक सूत्र का कहना है कि जसप्रीत बुमराह ने बोर्ड को जानकारी दी थी कि वे शादी करने वाले हैं। शादी की तैयारियों के लिये उन्हें छुट्टी चाहिये।
मिस इंडिया रह चुकी हैं संजना गणेशन
जानकारी के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की जीवनसाथी बनीं संजना गणेशन मैनेजमेंट गुरु गणेशन रामास्वामी की बेटी हैं। संजना गणेशन 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं। संजना ने एमटीवी के रियलिटी शो स्पीट्सविला के सातवें सीजन में भी हिस्सा लिया था। बीते कुछ सालों से संजना गणेशन इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ जुड़ी हैं। वो पिछले कुछ साल से क्रिकेटर प्रजेंटर का काम करती आ रही हैं। मानना है कि इसी दौरान जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन करीब आये।
बुमराह ने ट्वीट कर दी शादी की जानकारी
जसप्रीत बुमराह ने शादी की खबर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिये अपने फैंस के साथ साझा की। जसप्रीत बुमराह ने लिखा कि प्यार यदि आपको काबिल समझता है तो आपका मार्गदर्शन करता है और किस्मत बदल देता है। प्यार से प्रेरणा लेकर हमने साथ मिलकर नया सफर शुरू किया है। आज का दिन हमारी जिंदगी के सबसे ज्यादा खुशी वाले दिनों में से एक है। जसप्रीत बुमराह ने लिखा कि हम अपनी शादी के खबर और खुशी आपके साथ शेयर करने में धन्य महसूस करते हैं।
वनडे सीरीज से वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह!
जसप्रीत बुमराह इस वक्त टीम इंडिया के लीडिंग फॉस्ट बॉलर हैं। टेस्ट, वनडे और टी-ट्वेंटी तीनों फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। इस वक्त उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-ट्वेंटी सीरीज से आराम दिया गया है। उम्मीद है कि शादी के बाद अब बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी करेंगे। जसप्रीत बुमराह आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी जसप्रीत बुमराह को बधाई दी।