logo

सीसीएल से लोहा लुट रहे थे बदमाश, सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी ने बचा लिया

6390news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कोक प्लांट में लोहा लुटेरों ने धावा बोला। लूटेरे मालवाहक खड़ा कर कोक प्लांट से लोहे की कटिंग करके उसे लाद रहे थे। जैसे ही सीसीएल सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो अपराधियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने भी जमकर मुकाबला किया। दो बार हवाई फायरिंग की।
घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी को दी गयी। थाना प्रभारी के निर्देश पर अनिल उरांव पहुंचे तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे। मौके से एक पिकअप मालवाहक जब्त किया गया है। पिकअप पर भारी मात्रा में लोहा लदा है। 

लोहा बेचते है कबाड़ी वाले को 
ये लोहा माफिया अक्सर सीसीएल के बंद पड़े कोक प्लांट पर लोहा चोरी करने आते है। यहां से लोहा की कटिंग करते है और इसे कबाड़ी में बेचते है। ऐसे में इस प्लांट की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मियों को रात में कई दफा गश्त करनी पड़ती है। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे जब सुरक्षाकर्मी गश्त कर रहे थे तब उन्हें कोक प्लांट से कुछ आवाज आयी। गार्ड जब अंदर गए तो देखा कि वहां एक वाहन लगा है। इसके बाद सुरक्षा गार्ड रतन मंडल, रिंकू कुमार, फागू मरांडी, अनिल मुंडा, डोमन यादव, मनोज और नागेश्वर आ पहुंचे।

सुरक्षा गार्डों ने अपराधियों को भागने को कहा लेकिन अपराधी डटे रहे। इसके बाद गार्डों को हवाई फायरिंग की। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे। जांच जारी है।