logo

सीसीएल कर्मी को नहीं मिला एंबुलेंस, इलाज के अभाव में तोड़ा दम

7960news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार: 
लातेहार में सीसीएल कर्मी की मौत हो गयी। सीसीएल कर्मी संजय कुमार की गुरुवार को मौत हो गयी। संजय कुमार बालूमाथ प्रखंड में स्थित सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड कोलियरी में फिटर के पद पर कार्यरत थे। संजय कुमार पांकी के रहने वाले थे। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। गुरुवार की शाम को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उनको निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। 

हॉस्पिटल ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस
संजय कुमार की हालत खराब होती जा रही थी। उनको सांस लेने में तकलीफ थी। निजी क्लिनिक में चिकित्सकों ने बिगड़ती हालत की वजह से उन्हें गांधीनगर रांची स्थित सीसीएल हॉस्पिल ले जाने को कहा। आरोप है कि सीसीएल कर्मी को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करवाया गया। कहा जा रहा है कि एंबुलेंस और ऑक्सीजन के अभाव मे़ं सीसीएल कर्मी की मौत हो गयी। नाराज सीसीएल कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए कोलियरी में काम बाधित कर दिया। 

कर्मियों को कोई सुविधा नहीं दे रही है कंपनी
कर्मचारियों ने सीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कंपनी यहां करोड़ों रुपये का मुनाफा का रही है। करोड़ों का मुनाफा कमाने के बावजूद कर्मियों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता। सुविधा के नाम पर ना तो अस्पताल बनवाया गया ना ही एंबुलेंस की व्यवस्था है। कर्मियों को आवास तक उपलब्ध नहीं करवाया गया। परियोजना मैनेजर ने इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।