द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर एक बार फिर नक्सल हिंसा ने सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा से सटे क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है। सूत्रों के अनुसार आईईडी ब्लास्ट में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन अन्य घायल हैं। हालाँकि, अभी इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ तेलंगाना के मुलुगु जिले की वाजेडु सीमा से लगे वेंकटपुरम और ईडिमिली की पहाड़ियों में जारी है। इसी इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिससे जवानों को भारी नुकसान हुआ। घायल जवानों को प्राथमिक इलाज के लिए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। जहाँ यह हमला हुआ है, वह इलाका छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से लगा हुआ है और लंबे समय से माओवादियों की गतिविधियों का केंद्र माना जाता रहा है।