रांची
कांग्रेस नेता शशि थरूर और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे कल 17 नवंबर को रांची में रहेंगे। बता दें कि थिंक-2024 को लेकर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी की एक अहम बैठक कल रांची के होटल बीएनआर चाणक्या में होने जा रही है। थरूर औऱ ठाकरे बतौर मुख्य अतिथि इस बैठक में शामिल होंगे। ये बैठक कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल की अध्यक्षता में होने जा रही है। मिली खबर में कहा गया है कि बैठक में साल 2024 में देश को बदलने वाली संभावनाओं और स्कीम पर चर्चा होगी। चर्चा में सभी विषय शामिल होंगे। इसमें देश की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृति औऱ वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत की भूमिका व योगदान पर चर्चा होगी। बैठक में प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।
होटल चाणक्या में होना है मंथन
आयोजन के बारे में झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने बताया कि 17 नवम्बर को होटल बीएनआर चाणक्य कमिटी की बैठक होगी। बैठक का समय शाम छह बजे निर्धारित है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह सांसद डॉ शशि थरूर एवं शिवसेना महाराष्ट्र के विधायक आदित्य ठाकरे मौजूद रहेंगे। कहा कि बैठक में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर आलीम ज़वेरी, सुवीर शरण एवं अलग-अलग सेक्टर से कई अतिथि मौजूद रहेंगे। इस आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
किसे क्या मिली जिम्मेवारी
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आदित्य विक्रम ने बताया कि प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता को लेकर अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है। स्वागत समिति रूद्र शुक्ला, कृष्णा सहाय, संजीत महतो, अनिल सिंह, सांस्कृति आयोजन समिति- शुभम, इवेन्ट मैनेजमेंट समिति गौरव आनंद, ऐलेन एंड्रयू, बैनर प्रचार समिति- अनुराग गुप्ता, डिजिटल टीम उज्वल गुप्ता, रजिस्ट्रेशन के लिए स्मिता एंड टीम को जिम्मेवारी सौंपी गयी है।