logo

पाकिस्तान ने रात में की भारत में हमले की कोशिश, सेना ने किया 50 ड्रोन ढेर 

WAR1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आ गई है। बीती रात 08 और 09 मई की मध्य रात्रि, पाकिस्तान ने LoCऔर अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के विभिन्न इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरी तैयारी के साथ इन हमलों को नाकाम कर दिया।

सेना सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने उधमपुर, जम्मू, अखनूर, सांबा, नगरोटा और पठानकोट जैसे संवेदनशील सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। लेकिन भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने L-70 गन, Zu-23 मिमी तोप, शिल्का सिस्टम और अन्य आधुनिक उपकरणों से जवाबी कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा ड्रोन को आसमान में ही गिरा दिया।

सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "हमले को समय रहते रोक लिया गया। पाकिस्तान की कोशिश थी कि वह भारत के संवेदनशील इलाकों में तबाही मचाए, लेकिन हर एक ड्रोन और मिसाइल का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। देश की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं होगा।" हमलों के साथ ही जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) की घटनाएं भी सामने आईं। पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने तुरंत और कड़ा जवाब दिया।

इधर पाकिस्तान सरकार ने भारतीय मीडिया में छपी खबरों को "झूठा और भ्रामक" बताया और कहा कि ऐसा कोई हमला नहीं किया गया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आधी रात को बयान जारी कर इसे "लापरवाह दुष्प्रचार" बताया। हालांकि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य स्थानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला हुआ था, जिसे भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया। भारतीय सेना ने साफ किया है कि वो देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों को जम्मू के सतवारी, आरएस पुरा, अरनिया और सांबा क्षेत्रों में रोका गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं होने दिया गया।

Tags - National News National Latest News Pakistan India Mission Sindoor Attack