logo

PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक दिल्ली में आज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल 

NITI.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक होगी। नीति आयोगी की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक नई दिल्ली स्थित भारत मंडप में होगी। बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और CEO शामिल होंग। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल होने के लिए कल ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। 

नीति आयोग के अनुसार, इस बार बैठक का मुख्य विष्य विकसित भारत के लिए विकसित राज्य है। इसका मकसद यह है कि भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में राज्य कैसे अहम भूमिका निभा सकते हैं, इस पर चर्चा की जाए। बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय पर खास जोर रहेगा। केंद्र सरकार राज्यों को मौजूदा विकास से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान के रास्तों से अवगत कराएगी। बैठक में देशभर में उद्यमिता, कौशल विकास और स्थायी रोजगार बढ़ाने के उपायों पर भी बात की जाएगी। 
सभी मुख्यमंत्री बैठक के दौरान 'विकसित भारत' के लक्ष्य को लेकर अपने सुझाव और योजनाएं साझा करेंगे। इसके साथ ही वे अपनी-अपनी राज्यों की जरूरतों और मांगों को भी सामने रखेंगे। बैठक के अंत में प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों को संबोधित करेंगे। 


 

Tags - National News National Hindi News National Latest News Niti Aayog Meeting Prime Minister Narendra Modi Chief Minister Hemant Soren