logo

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 27 नक्सली मारे गए; एक पुलिस सहयोगी शहीद 

naxali6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। अबूझमाड़ के जंगलों में चल रहे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से नक्सलियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर हुई। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कैडर के माओवादी शामिल हैं। 

नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि माड़ डिवीजन के नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिलने पर डीआरजी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यह ऑपरेशन नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों की संयुक्त टीम द्वारा चलााय जा रहा है। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सर्चिंग ऑपरेशन अब भी चल रहा है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। 

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन में अब तक 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं और यह संख्या और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में रूपेश से भी बड़े नक्सली कमांडर फंसे हुए हैं। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है, जबकि एक पुलिस सहयोगी शहीद हो गया। गृहमंत्री ने कहा कि यह नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी है। राज्य सरकार ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसी के तहत लगातार सुरक्षाबलों की तैनाती और ऑपरेशन तेज किए जा रहे हैं। रायपुर और बस्तर के आला अफसर इस ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Tags - Chhattisgarh News Chhattisgarh Hindi News Chhattisgarh Latest News 27 Naxalites killed ट