logo

प्रधानमंत्री मोदी से वायुसेना प्रमुख की मुलाकात, सुरक्षा हालात पर 40 मिनट हुई चर्चा

PMKLJ.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। लगभग 40 मिनट तक चली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा तैयारियों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है।
सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों और वायुसेना की रणनीतिक तैयारियों की जानकारी दी। हालांकि, इस मुलाकात के अधिक विवरण साझा नहीं किए गए हैं।


पहले नौसेना प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कर चुके हैं भेंट
इससे एक दिन पहले, शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री से भेंट की थी। इस दौरान उन्होंने अरब सागर में बढ़ती सामरिक गतिविधियों और प्रमुख समुद्री मार्गों की स्थिति पर जानकारी दी थी।
इसके पहले, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी प्रधानमंत्री से मिले थे। दोनों के बीच हुई करीब आधे घंटे की बैठक में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें बड़ी संख्या में पर्यटक शामिल थे। हमले के बाद यह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की पहली सीधी मुलाकात थी। इधर, नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन लगातार 10वें दिन भी जारी रहा। रविवार को पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के भारत की चौकियों पर फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने भी तगड़ा जवाब दिया।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 और 4 मई की रात पाकिस्तान की लगभग 32 पोस्ट्स से जम्मू-कश्मीर के कई सेक्टरों में फायरिंग की गई। इसमें कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर जैसे संवेदनशील इलाके शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना की इस हरकत के जवाब में भारतीय सेना ने भी तुरंत कार्रवाई की।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest