logo

आतंकवादियों ने की भारत में घुसपैठ की कोशिश, BSF ने समय रहते किया साजिश विफल 

BSF1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में बीएसएफ ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया है। यह घटना 8 मई की रात करीब 11 बजे की है जब कुछ संदिग्ध लोग सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। 
बीएसएफ ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दी और बताया कि समय रहते कार्रवाई कर दी गई, जिससे सीमा की सुरक्षा बनी रही। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस फायरिंग में कोई आतंकी घायल हुआ या नहीं। इस बारे में इलाके की तलाशी के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी। 

ड्रोन और मिसाइल हमले भी किए नाकाम
इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर समेत कई इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने पहले ही नाकाम कर दिया। बीती रात अखनूर, सांबा, बारामूला और कुपवाड़ा जैसे इलाकों में धमाकों की आवाजें और सायरन सुनाई दिए। भारतीय सेना ने पूरे इलाके में एयर अलर्ट और निगरानी बढ़ा दी है। सभी सैन्य ठिकानों की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है।

भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन और मिसाइलों से हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय जवानों ने उन्हें समय रहते नष्ट कर दिया।” उन्होंने आगे कहा कि सभी खतरों को मानक संचालन प्रक्रिया के तहत कुशलता से नाकाम किया गया है और सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

Tags - National News National Latest News Pakistan India Mission Sindoor Terrorists infiltrate