logo

कोविड ने फिर दी दस्तक, महाराष्ट्र में 2 मौतें; अधिकतर मामले मुंबई से 

corona38.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। मुंबई के बाद अब पुणे में भी एक नया मामला सामने आया है। 87 वर्षीय एक महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिन्हें फ़िलहाल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। पुणे में इस नए मामले के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। यानी महाराष्ट्र अब तक दो मौतें हो चुकी हैं। 


महाराष्ट्र में 57 सक्रिय मरीज, अधिकतर मुंबई में
झी 24 तास की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2024 से अब तक राज्य में कुल 87 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 31 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि इस समय 56 मरीज सक्रिय हैं — जिनमें से 55 मुंबई में और एक पुणे में है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का मौजूदा वैरिएंट पहले की तुलना में कमज़ोर है और इसके लक्षण भी हल्के हैं। इस साल जनवरी में 2, फरवरी में 1, और अप्रैल में 4 मरीज मिले थे, जबकि मार्च में एक भी मामला सामने नहीं आया था।


टेस्टिंग और अब तक का आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को राज्य में कुल 46 कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें 15 RT-PCR और 31 रैपिड टेस्ट थे। वर्ष 2024 में अब तक कुल 4,84,352 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 5,528 लोग पॉजिटिव पाए गए। राहत की बात यह है कि इस साल अब तक कोविड से एक भी मौत नहीं हुई है, जबकि पूरे आंकड़े में 35 मौतें पिछले मामलों से जुड़ी हैं। भले ही महाराष्ट्र में कोरोना के मामले दोबारा उभरने लगे हों, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो स्थिति नियंत्रण में है और फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest