logo

देवघर: होटल के कमरे में युवक ने की आत्महत्या, क्या लिखा है सुसाइड नोट में 

deadbodyyyy1.jpg

देवघर 

देवघर नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान स्थित सरिता होटल में सोमवार देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 21 वर्षीय हर्षित केशरी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जलसार रोड का रहने वाला था और फिलहाल माथाबांध इलाके में रह रहा था। जानकारी के अनुसार, हर्षित ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे होटल में 'फाइल वर्क' के लिए कमरा बुक कराया था। उसके साथ एक बैग था जिसमें लैपटॉप और अन्य सामान मौजूद था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसी बैग में वह प्लास्टिक की रस्सी छिपाकर लाया था, जिसका उपयोग बाद में फांसी लगाने में किया गया।
शाम तक जब हर्षित ने कमरा खाली नहीं किया और न ही दरवाज़ा खोलने या कॉल का जवाब देने पर कोई प्रतिक्रिया दी, तो होटल स्टाफ ने उसके परिचितों को सूचना दी। कुछ दोस्तों के साथ परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़ने पर युवक को पंखे से लटका पाया गया।
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें हर्षित ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। शव को रात में ही सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद से नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest