रांची
पेसा (Panchayats Extension to Scheduled Areas Act ,PESA) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 15 मई 2025 को होटल रेडिसन ब्लू, रांची में किया जा रहा है। कार्यशाला पूर्वाह्न 10:00 बजे से आरंभ होगी।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। कार्यशाला में पंचायती राज विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग तथा परिवहन विभाग के माननीय मंत्री उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति भी अपेक्षित है। इस कार्यशाला का उद्देश्य पेसा कानून की व्यावहारिक समझ को बढ़ाना, ग्राम पंचायतों की भूमिका को सशक्त करना और संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना है।