logo

एक महीने की ट्रेनिंग में जाएंगे दो आईएएस अधिकारी

IAS12.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राज्य सरकार के दो आईएएस अधिकारी लगभग एक महीने की ट्रेनिंग में जाएंगे। उनके नाम हैं, शशिरंजन और अंजलि यादव। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी शशिरंजन निदेशक शिक्षा परियोजना और अंजलि यादव निदेशक पर्यटन के पद पर पदस्थापित हैं। दोनों अधिकारी 12 मई से 6 जून 2025 तक ट्रेनिंग पर रहेंगे। सेवा काल में आईएएस अधिकारियों को कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। उसमें यह उनका मिड कैरियर ट्रेनिंग (फेज-थ्री) है।

Tags - jharkhandiasshashiranjananjli yadavtraining