द फॉलोअप डेस्क
चतरा में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चतरा-चौपारण मुख्य पथ पर गंधरिया इलाके में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। घटना उस वक्त हुई जब सुधांशु नाम की बस चतरा से तिलैया जा रही थी। गंधरिया के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर के बाद बस में सवार लोगों में अफरा-तफरा मच गयी। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे।
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉ मनीष लाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। कुछ यात्रियों को मामूली चोंटे आई हैं, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि सभी को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।