द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पूर्णानगर गांव में गुरुवार रात एक बेहद दुखद हादसा हुआ। खेत में सिंचाई के लिए इस्तेमाल हो रहे डीजल पंप को कुएं से निकालने के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कुएं में डीजल रिसाव से बनी गैस के कारण दम घुटने से दोनों की जान चली गई। मृतकों की पहचान बहादुर राणा (30) और सुरेंद्र साव (32) के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों युवक करीब 35 फीट गहरे कुएं में रस्सी के सहारे उतरे थे, जहां कमर तक पानी भरा हुआ था। जब काफी देर तक दोनों बाहर नहीं आए तो परिजन और ग्रामीण चिंतित हो उठे। बाद में कुएं के पास जाकर देखा गया तो दोनों युवक अवस्था में पड़े थे।
उन्हें बचाने के लिए 4 और लोग कुएं में उतरे, लेकिन उन्होंने तुरंत बाहर आने का संकेत दिया। बाहर आकर उन्होंने बताया कि कुएं में डीजल की गैस से सांस लेना मुश्किल हो रहा है। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल, कोडरमा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बहादुर और सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बचाव में उतरे कारू राणा की हालत बिगड़ गई है और उनका इलाज जारी है। नवलशाही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं।