द फॉलोअप डेस्क
रांची की प्रतिष्ठित संत जेवियर्स कॉलेज की लेट लतीफी और कैजुअल अप्रोच के कारण कॉलेज के लगभग सौ से अधिक छात्रों के भविष्य पर तलवार लटक गया है। कॉलेज के ये छात्र सीयूईटी के कॉलेजों व दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नामांकन लेने से वंचित हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार पीजी कोर्स में नामांकन के लिए सीयूईटी ने इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया था। इसमें संत जेवियर्स कॉलेज के लगभग सौ से अधिक छात्रों का चयन हो गया है। सीयूईटी ने पीजी में नामांकन के लिए अगस्त माह तक का समय दिया है। वहीं संत जेवियर्स कॉलेज ने यूजी फाइनल का एग्जाम लेने की तिथि सितंबर माह तय दिया है। सितंबर में यूजी की परीक्षा होने पर सीयूईटी के कॉलेजों के लिए चयनित छात्र संबंधित कॉलेजों में दाखिला लेने से वंचित रह जाएंगे।
यह स्थिति तब है जब संत जेवियर्स कॉलेज पूर्व में जुलाई-अगस्त माह में यूजी का एग्जाम लेकर परीक्षाफल का प्रकाशन करता रहा है। इससे सीयूईटी के कॉलेजों में यहां के छात्र नामांकन लेने में सफल होते रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन लोगों ने प्राचार्य और विभागाध्यक्षों से मिल कर कई बार आग्रह किया। जुलाई-अगस्त माह में परीक्षा लेने की गुजारिश की। लेकिन उन लोगों की कोई सुन नहीं रहा है। इस कारण एक साल तक उनका भविष्य अंधकारमय होने के कगार पर है। जबकि कई छात्र ऐसे हैं जो दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नामांकन लेकर वहीं पर यूपीएससी की तैयारी भी करना चाहते हैं। लेकिन संत जेवियर्स कॉलेज द्वारा समय पर परीक्षा नहीं लेने से उनके लिए ऐसा करना संभव नहीं हो पाएगा।