logo

चान्हो में कुए में मिला पश्चिम बंगाल के युवक का शव, 4 दिन से था लापता 

deadbodyyyy2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चान्हो थाना क्षेत्र के चोरेया गांव स्थित कुएं से बुधवार की दोपहर एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक 42 वर्षीय लव महतो पश्चिम बंगाल के झालदा का निवासी बताया जाता है। वह मिस्त्री का काम करता था और चोरेया स्थित महावीर मंदिर के निर्माण कार्य में लगा था। उसके भाई और अन्य सहयोगियों के अनुसार 4 दिन से वह लापता था। लोगों ने सोचा कि वह बंगाल अपने घर चला गया होगा। उसके घर तक नहीं पहुंचने पर लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सहयोगियों द्वारा पुलिस को भी उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। इसी बीच किसी ने कुएं में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Hindi News Ranchi Latest News West Bengal