जमशेदपुर
नई शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) के अनुरूप, टाटा स्टील के टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम (टीईईपी) के तहत स्कूलों में 5S और विजुअल वर्कप्लेस मैनेजमेंट (वीडब्ल्यूएम) पर एक सत्र आयोजित किया गया। 5S एक जापानी पांच-चरणीय कार्यप्रणाली है जिसमें छंटाई, क्रमबद्धता, साफ-सफाई, मानकीकरण और बनाए रखना शामिल हैं। इसका उद्देश्य कार्यस्थल को सुव्यवस्थित, साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाना है। यह प्रणाली कार्य दक्षता बढ़ाने, समय की बचत करने और बर्बादी को कम करने में सहायक होती है। 5S सुनिश्चित करता है कि हर वस्तु अपने नियत स्थान पर हो, जिससे कर्मचारियों को अपने कार्य आसानी से और प्रभावी ढंग से करने में सुविधा हो।
विजुअल वर्कप्लेस मैनेजमेंट (वीडब्ल्यूएम) एक ऐसी प्रणाली है जिसमे संकेतों, लेबलों, चार्ट्स और अन्य विजुअल टूल्स का उपयोग करके सूचनाओं को स्पष्ट और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। इसका उद्देश्य कार्य प्रक्रियाओं को सरल बनाना, संचार को बेहतर करना और त्रुटियों की संभावना को कम करना होता है। जे.एच. टाटापोर स्कूल में आयोजित इस सत्र में 19 विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें मुख्य रूप से मध्य स्तर के नेतृत्वकर्ता और प्रशासनिक कर्मचारी शामिल थे।
वर्ष 2003 में प्रारंभ हुआ टीईईपी एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया के माध्यम से स्कूलों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में सक्षम बनाता है। यह कार्यक्रम वर्तमान में जमशेदपुर और उसके आसपास के स्कूलों में संचालित किया जाता है। इसमें स्कूल स्वेच्छा से वर्ष भर की सहभागिता करते हैं, जिसके उपरांत उन्हें शिक्षा उत्कृष्टता मॉडल के आधार पर मूल्यांकित किया जाता है। यह मॉडल मैल्कम बाल्ड्रिज परफॉर्मेंस एक्सीलेंस मापदंडों से प्रेरित है।