logo

100 आतंकियों को खत्म किया, 9 टेरर ठिकानों को तबाह किया – DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने और क्या बताया

ARMYPRESS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम जानकारी साझा की। DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि इस अभियान में 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। इनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे आतंकी शामिल थे, जो IC814 हाईजैक और पुलवामा हमले में संलिप्त रहे थे। उन्होंने बताया कि इन कार्रवाइयों के बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर जबरदस्त गोलाबारी और उल्लंघन शुरू हुआ। इसमें पाकिस्तान ने कई नागरिक ठिकानों, बसे हुए गांवों और धार्मिक स्थलों जैसे गुरुद्वारों को निशाना बनाया, जिससे बड़ी संख्या में जानें गईं। भारतीय वायुसेना ने इन जवाबी हमलों में सक्रिय भूमिका निभाई, वहीं नौसेना ने भी सटीक हथियारों की उपलब्धता में सहयोग दिया।
घई ने कहा, “8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने हमारे हवाई क्षेत्र में ड्रोन और विमानों के ज़रिए बड़े पैमाने पर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जो पूरी तरह विफल रही।”


एयर मार्शल ए.के. भारती ने बताया कि 8 और 9 मई की रात 10:30 बजे से शुरू हुए ड्रोन और UAV हमले श्रीनगर से लेकर नलिया तक फैले हुए थे। उन्होंने कहा, “हम पहले से तैयार थे। हमारी एयर डिफेंस ने सुनिश्चित किया कि दुश्मन का कोई भी लक्ष्य ज़मीन पर अपना असर न दिखा सके। हमने जवाबी कार्रवाई में गुजरांवाला के सैन्य प्रतिष्ठानों और रडार ठिकानों को टारगेट किया। यह भी पता चला कि ये ड्रोन हमले लाहौर के पास से किए गए, जहां से दुश्मन ने न सिर्फ अपने बल्कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दी – यह एक बेहद गैर-जिम्मेदाराना कदम था।”


DGMO ने आगे बताया, “हमने एक सूक्ष्म रणनीति के तहत सीमापार आतंकवादी ढांचे की पहचान की और पाया कि कई शिविर पहले ही खाली किए जा चुके थे – यह हमारी कार्रवाई की तैयारी का असर था। हमारे खुफिया एजेंसियों ने नौ आतंकी शिविरों की पुष्टि की, जिनमें से कुछ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में और कुछ पंजाब प्रांत में स्थित थे। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ मुरीदके भी शामिल है, जिसने अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे आतंकी तैयार किए हैं।”

Tags - Nationa। News Nationa। News Updatearmy