logo

सिर्फ छह जिलों की दुकानों ने जनवरी में शराब बेचने का लक्ष्य पूरा किया

ेपोीोव4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में शराब की खुदरा दुकानें अपने बिक्री लक्ष्य को पूरा करने में असफल रही हैं। जनवरी में, राज्य के 24 जिलों में से केवल छह जिलों - खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार और पाकुड़ - ने ही अपने बिक्री लक्ष्य को पूरा किया। इन छह जिलों की शराब दुकानों ने अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफलता प्राप्त की, जबकि शेष 18 जिले अपने लक्ष्य से पीछे रह गए। जनवरी में, राज्य भर की शराब दुकानों ने 445.94 करोड़ रुपये की शराब बेचने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन वास्तव में केवल 390.26 करोड़ रुपये की शराब ही बेची गई। यह लक्ष्य के विरुद्ध 87.51 प्रतिशत है।


सबसे अधिक खूंटी में बेची गयी शराब
सबसे अधिक बिक्री खूंटी में 131.72 प्रतिशत दर्ज की गयी है। वहीं, सिमडेगा में लक्ष्य के विरुद्ध 119.38 प्रतिशत, गुमला में 111.04 प्रतिशत, लोहरदगा में 110.83 प्रतिशत, लातेहार में 103.65 प्रतिशत और पाकुड़ में 102.60 प्रतिशत शराब की बिक्री दुकानों से की गयी। वहीं, जनवरी माह में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक दुकानों से शराब बिक्री में सबसे खराब स्थिति कोडरमा की रही। कोडरमा में तय लक्ष्य के विरुद्ध 75.04 प्रतिशत और सरायकेला में 75.84 प्रतिशत शराब ही दुकानों से बेची गयी. रांची, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, गढ़वा, धनबाद, पश्चिम सिंहभूम, देवघर व पलामू में निर्धारित लक्ष्य का 90 प्रतिशत भी पूरा नहीं किया जा सका।