logo

साहिबगंज में करंट की चपेट में आने से चरवाहा और तीन मवेशियों की दर्दनाक मौत

ेपोन40.jpg

द फॉलोअप डेस्क
साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत गिलहा गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में चरवाहा पंचू हेंब्रम और तीन मवेशियों की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब पंचू हेंब्रम अपनी दो भैंसों और गांव के ही रायमुनी मुर्मू की एक भैंस को लेकर चराने निकले थे। करीब चार बजे के आसपास 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया। इसकी चपेट में तीनों मवेशी आ गए। पशुओं को बचाने की कोशिश में पंचू हेंब्रम भी तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य राजा राम मरांडी और यंग फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। मृतक के पुत्र शिवलाल हेंब्रम ने बताया कि उनके पिता प्रतिदिन की तरह मवेशियों को चरा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। शिवलाल ने बताया कि उनके पिता अपने मामा के घर गिलहा में ही रहते थे।

घटना की जानकारी मिलते ही बरहेट के बीडीओ सह अंचलाधिकारी अंशु कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रशासन की ओर से तत्काल सहायता के रूप में मृतक के परिजनों को 15 हजार रुपये की नकद राशि अंतिम संस्कार के लिए दी गई।