द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सचिवालय सेवा संघ का चुनाव प्रचार अब धीरे धीरे जोर पकड़ रहा है। संघ के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए खड़े प्रत्याशियों ने आज अलग अलग मंत्रियों से मुलाकात की। आज कैबिनेट की बैठक होने के कारण संघ के चुनाव में खड़े प्रत्याशियों ने मौका ताड़ा और मंत्रियों से सचिवालय अनुदेश में परिवर्तन के बहाने मिल कर अपना चुनाव प्रचार भी किया।अलग अलग गुटों में प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने मंत्रियों से मिल कर औपचारिक रूप सचिवालय अनुदेश में होनेवाले परिवर्तन को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रस्तावित मैन्युअल की त्रुटियों की ओर मंत्रियों का ध्यान आकृष्ट कराया। सचिवालय कर्मियों के हितों का ध्यान रखने का आग्रह किया गया। लेकिन अनौपचारिक रूप से प्रत्याशियों ने इसके माध्यम से जमकर अपना अपना प्रचार अभियान चलाया। मंत्रियों व उनके समर्थकों से चुनाव में नजरें इनायत रखने का आग्रह किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिलते हुए बिपीन, देवाशीष और अमित कुमार।
नगर विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिलते राजेश, दीप्ति और आनंद
अल्पसंख्यक क्लाण सह जल संसाधन मंत्री से मिलते रितेश, धर्मेंद्र, अमित और पप्पू।
भू-राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ से मिलते मो इरशाद, रितेश, धर्मेंद्र, अमित और पप्पू
पेयजल स्वच्छता योगेंद्र प्रसाद से मिलते रितेश कुमार और जयकांत पंडित