logo

मंत्री संजय यादव ने ट्रेनिंग अफसरों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- युवाओं को दक्ष बनाना प्राथमिक दायित्व 

sanjay_yadaw.jpg

रांची

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के माननीय मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मंगलवार को नव चयनित प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह कार्यक्रम नेपाल हाउस स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित हुआ, जहाँ 12 नव नियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। विभाग की ओर से कुल 13 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें से एक अधिकारी कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री संजय यादव ने सभी नव चयनित अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “अब आप सरकार की मशीनरी का अहम हिस्सा हैं। युवाओं के बेहतर भविष्य की ज़िम्मेदारी आप सबके कंधों पर है। उन्हें गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर रोजगार के योग्य बनाएं, ताकि राज्य में कौशल विकास को नई दिशा मिल सके।”


मंत्री ने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन “ईमानदारी और निष्ठा” से करने की सलाह दी और कहा कि प्रशिक्षण केवल नौकरी तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि युवाओं में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी जगाना चाहिए।
कार्यक्रम में विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक संजीव कुमार बेसरा, अपर सचिव नागेंद्र पासवान, उपनिदेशक देवेंद्र प्रसाद एवं निशिकांत मिश्रा, मंत्री के निजी सचिव पारितोष तिवारी और अमित कुमार बेसरा, सहायक निदेशक अंजू अग्रवाल एवं निदेशालय के नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी भी उपस्थित थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest