द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने डोरंडा थानेदार के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मामला 20 मई को रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थर रोड में हुए दो पक्षों के बीच विवाद से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के कुछ लोगों ने गुरुवार को मंत्री से मुलाकात कर शिकायत की कि थानेदार ने केवल एक पक्ष के खिलाफ ही कार्रवाई की है, जबकि दोनों पक्षों की बराबर गलती थी।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, विवाद की शुरुआत एक गाड़ी द्वारा दीवार को क्षतिग्रस्त करने के बाद हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद घायल युवक के समर्थन में कई लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। लेकिन पुलिस ने केवल एक पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री ने डीआईजी सह रांची एसएसपी को फोन कर डोरंडा थानेदार की भूमिका की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।