द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 24 मई को होनेवाली नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी व अन्य वरीय पदाधिकारी आज दिल्ली गए। इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा झारखंड के विकास को लेकर कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। साथ ही पिछली बैठक के मुद्दों पर की गयी कार्रवाई से भी आयोग को अवगत कराएगा। इधर जानकारी के अनुसार 25 मई को दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री 27 मई को विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे। इस बैठक में पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के अलावा डीसी और एसपी विशेष रूप से शामिल होंगे।