पलामू
रेहला थाना एक गंभीर प्रशासनिक विवाद का केंद्र बन गया जब बिश्रामपुर SDPO आलोक कुमार टूटी को थाना परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया। जानकारी के मुताबिक, थाने का मुख्य गेट बंद कर ताला लगा दिया गया था ताकि वे अंदर न जा सकें। इस अप्रत्याशित व्यवहार के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेहला थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पूरा मामला गुरुवार रात की गश्ती के दौरान शुरू हुआ, जब SDPO ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा। जब वे इसे लेकर रेहला थाना पहुँचे तो उन्होंने पाया कि थाना परिसर का गेट बंद है और ताला लगा हुआ है। कॉल करने पर भी थाना प्रभारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
मौके पर तैनात ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी से पूछताछ में SDPO को जानकारी मिली कि गेट पर ताला लगाने का आदेश खुद थानेदार ने दिया था। इसके बाद SDPO आलोक कुमार टूटी ने पूरी घटना की लिखित रिपोर्ट एसपी को सौंपी।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी रीष्मा रमेशन ने न सिर्फ थानेदार को निलंबित किया, बल्कि गुलशन बिरुआ, जो अब तक मेदिनीनगर टाउन थाना में तैनात थे, उन्हें रेहला थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। अगर आप इस खबर को सोशल मीडिया, अखबार या किसी विशेष प्लेटफॉर्म के लिए कस्टमाइज़ करना चाहें, तो मुझे बताएं।