logo

ऑपरेशन सिंदूर : एयर स्ट्राइक के बाद कई शहरों में फ्लाइट्स पर असर, विमाने की गयी रद्द

INDIGO3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर की गयी एयर स्ट्राइक के बाद अब इसका असर देश के हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हुए हमलों के चलते इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस ने कई शहरों से उड़ाने प्रभाविक होने की जानकारी दी है। 
भारतीय वायुसेना के सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान की ओर से हवाई  क्षेत्र में कुछ एहतियातन बदलाव किए गए हैं। इसका सीधा असर उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर पड़ा है। इस कारण कई प्लाइट्स में देरी या रद्द होने की स्थिति बन गयी है। इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है। यात्रियों से कहा गया है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें। 

एयरलाइन ने लिखा, “हवाई क्षेत्र की परिस्थितियों में बदलाव के कारण हमारी कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। कृपया यात्रा से पहले हमारी वेबसाइट या कस्टमर केयर के जरिए जानकारी प्राप्त करें।” इंडिगो ने यह भी बताया कि बीकानेर से संचालित होने वाली उड़ानों पर भी मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण असर पड़ा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करें, जिससे किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके। स्पाइसजेट एयरलाइंस ने भी अपने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) जैसे हवाई अड्डों से उड़ानें अस्थायी

Tags - National News National Hindi News Operation Sindoor Air Strike Flights Cancelled