द फॉलोअप डेस्क
रांची के एक युवक को आतंकी संगठन ISIS से जोड़ने को लेकर झारखंड के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पूर्व मंत्री और विधायक सीपी सिंह पर जोरदार हमला बोला है। डॉ. अंसारी ने सीपी सिंह पर सामाजिक नफरत फैलाने और एक मासूम युवक के जीवन से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। डॉ. इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा, “गरीब और लाचारों के साथ गलत करके खुद के लिए बेहतर जिंदगी की उम्मीद करने वाला इंसान कभी किसी का सगा नहीं हो सकता।” उन्होंने सीपी सिंह को चेताते हुए कहा कि “जहर उगलने वाले नेता याद रखें देशद्रोह की असली जड़ आपकी सोच है”
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सीपी सिंह जिस तरह से सोशल मीडिया पर एक युवक की कथित गलती को ISIS जैसे आतंकी संगठन से जोड़ रहे हैं, वह न केवल ओछी राजनीति है बल्कि मानसिक दिवालियेपन का भी प्रमाण है। “आपके पास अगर कोई सबूत है, तो उसे कानून के हवाले कीजिए। धर्म विशेष, मौलवियों और मदरसों को बदनाम करने का ठेका आपको किसने दिया?” उन्होंने सीपी सिंह पर समाज को बांटने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह न राष्ट्रभक्ति है और न ही राष्ट्र सुरक्षा की चिंता, बल्कि एक खतरनाक मानसिकता का परिचायक है।
डॉ. अंसारी ने चुनौती देते हुए कहा, “अगर हिम्मत है तो देश के सामने एक भी सबूत रखें कि वह युवक किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है। नहीं तो चुपचाप अपने राजनीतिक रिटायरमेंट की तैयारी कीजिए।” उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोपों से न सिर्फ उस युवक का बल्कि उसके पूरे परिवार का जीवन तबाह हो सकता है। “उस बच्चे की मां पर क्या बीत रही होगी? उसकी बेबसी और आंसू आपको ज़रूर लगेगें,” । अंत में मंत्री ने सीपी सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि वह समय रहते सुधर जाएं और समाज में नफरत फैलाने से बाज़ आएं। “देश को आप जैसे नफरत के सौदागरों से ही सबसे बड़ा खतरा है। कानून पर भरोसा रखिए, नफरत फैलाना बंद करिए।”