logo

JSCA चुनाव : ‘द टीम’ ने पेश की अपनी रूपरेखा, पारदर्शिता और खिलाड़ियों के विकास को बताया प्राथमिकता

JSCA5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
 आगामी 18 मई को होने वाले झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) प्रबंधन समिति के चुनाव को लेकर 'द टीम' के सभी प्रत्याशियों ने शुक्रवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपनी प्राथमिकताएं और विजन मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि "जेएससीए में पारदर्शिता लाना और मीडिया से सकारात्मक संवाद स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी टीम का मूल उद्देश्य क्रिकेट के विकास को गति देना और बेहतर क्रिकेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। इसके लिए हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके शाहबाज नदीम और सौरव तिवारी को भी टीम में शामिल किया गया है, ताकि युवा खिलाड़ियों को अनुभवी मार्गदर्शन मिल सके।


महिला क्रिकेट को मिलेगा समान महत्व
शाहदेव ने यह भी कहा कि ‘द टीम’ राज्य में महिला क्रिकेट को भी बराबरी का मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका लक्ष्य है कि झारखंड से भी टेस्ट स्तर के खिलाड़ी तैयार हों और रणजी ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रदर्शन उल्लेखनीय हो।
गांव-गांव से प्रतिभा तलाशने का संकल्प
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजय पांडे ने कहा कि वे झारखंड के गांवों और कस्बों से उभरती प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्रिकेट को जमीनी स्तर से मजबूत करने के लिए टीम एकजुट होकर कार्य करेगी।
राज्य में शुरू होगी T20 लीग
सचिव पद के उम्मीदवार और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरव तिवारी ने कहा कि उनकी योजना झारखंड में एक प्रोफेशनल टी20 लीग शुरू करने की है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को exposure और अनुभव दोनों मिलेगा। इसके अलावा राज्य को चार या पांच जोनों में बांटकर सभी क्षेत्रों में अभ्यास के लिए अच्छे मैदान विकसित किए जाएंगे।


सुदूर जिलों तक पहुंचेगी खेल सुविधा
सहसचिव पद के प्रत्याशी और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने कहा कि फिलहाल सिर्फ कुछ ही जिलों में क्रिकेट की मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं। ‘द टीम’ का उद्देश्य है कि इन सुविधाओं को राज्य के दूरदराज इलाकों तक भी पहुंचाया जाए, जिससे हर क्षेत्र से खिलाड़ी उभरकर सामने आएं।
प्रेस वार्ता में ‘द टीम’ के अन्य उम्मीदवार संजय जैन, मिहिर प्रीतेश टोपनो, रमेश कुमार (मैनेजिंग कमिटी के प्रत्याशी) और श्रीराम पूरी (डिस्ट्रिक्ट प्रतिनिधि पद के प्रत्याशी) भी उपस्थित रहे।