द फॉलोअप डेस्क
झारखंड टूरिज्म को अब पंख मिलेंगे। पलामू में जल्द राज्य का पहला टाइगर सफारी पार्क बनने जा रहा है। दरअसल झारखंड टूरिज्म को नई उड़ान देने की दिशा में राज्य को जल्द ही पहली टाइगर सफारी पार्क की सौगात मिलने वाली है। इसके निर्माण को लेकर सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। यह सफारी पार्क पलामू टाइगर रिजर्व के बरवाडीह पश्चिमी वन प्रक्षेत्र अंतर्गत पुटुआगढ़ के जंगलों में बनाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट बिहार के राजगीर जू सफारी की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है और इसके लिए करीब 300 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। प्रस्ताव को झारखंड टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी की आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को भी स्वीकृति के लिए भेजा गया है। टाइगर सफारी शुरू होने के बाद पर्यटक जहां बेतला नेशनल पार्क में प्राकृतिक सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे, वहीं पुटुआगढ़ में टाइगर सफारी का रोमांच भी अनुभव कर पाएंगे। योजना के तहत सफारी क्षेत्र में एक बाघ और दो बाघिन, साथ ही चीतल, सांभर समेत अन्य वन्यजीवों को भी लाया जाएगा। पर्यटन विभाग की उम्मीद है कि इस वर्ष अक्टूबर से सफारी प्रारंभ कर दी जाएगी, जिससे न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।