logo

झारखंड के अधिकतर जिलों में ब्लड डोनर कार्ड सिस्टम नहीं है लागू, सीएम और मंत्री से संगठन की गुहार

blood_bank.jpg

रांची
झारखंड में अब तक कई जिलों में फोटोयुक्त मॉडल ब्लड रिप्लेसमेंट डोनर कार्ड सिस्टम लागू नहीं हो पाया है। इसको लेकर राज्य के सक्रिय रक्तदान संगठनों की समन्वय संस्था झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कोऑर्डिनेशन कमेटी ने बीती रात एक ऑनलाइन बैठक कर चिंता जताई। सिस्टम लागू करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री इरफान अंसारी से मिलने की बात कही गयी। 
संगठन के राज्य कॉर्डिनेटर नदीम खान की समीक्षा में सामने आया कि झारखंड सरकार ने 9 अप्रैल 2025 को यह डोनर कार्ड सिस्टम फिर से लागू किया, लेकिन कई जिलों — बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, पश्चिमी चाईबासा, पलामू और संथाल परगना जोन — में अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। जहां कार्ड जारी भी हुए हैं, वे निर्धारित मॉडल के अनुरूप नहीं हैं। बैठक की अध्यक्षता कोल्हान प्रभारी सपन महतो ने की, संचालन शब्बीर अंसारी (बोकारो) और धन्यवाद ज्ञापन हर्षवर्धन (मेहर खालसा, रांची) ने किया। बैठक में राज्य के कई जिलों से जुड़े रक्तदाता संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।


बैठक में यह भी मांग उठी कि झारखंड में सरकारी ब्लड बैंक में रक्तदान करने वालों को मिलने वाला रिफ्रेशमेंट भत्ता 25 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये किया जाए, जैसा कि भाकपा (माले) विधायक अरूप चटर्जी ने पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और प्रधान सचिव को पत्र लिखकर सुझाया था।
संगठन ने यह भी कहा कि ब्लड प्रोसेसिंग चार्ज की दरों को समान किया जाए, जो फिलहाल 850 से 2300 रुपये तक अलग-अलग ब्लड बैंकों में वसूली जा रही है। साथ ही नियमित रक्तदाताओं के लिए हेल्थ कार्ड या आयुष्मान योजना से जोड़ने की मांग दोहराई गई।


इन तमाम मुद्दों पर आधारित 11 सूत्री मांग पत्र जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को सौंपा जाएगा। साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर इन मुद्दों पर कार्रवाई की मांग करेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से विवेकानंद शर्मा (रामगढ़), पॉवेल कुमार (विशेष शिक्षक), पिंकी गुप्ता (धनबाद), मनोज मंडल (निरसा), आलोक वर्णवाल (गोमो), अनूप कुमार (गिरिडीह), मोहम्मद एहसान सैफी, अखलाक, शहज़ादा, सलीम (चाईबासा), दिलीप महतो (सरायकेला), चंचल (दुमका), समीर मिश्रा (देवघर) समेत कई सक्रिय रक्तवीर शामिल थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest