द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E2142 बुधवार शाम अचानक खराब मौसम की चपेट में आ गई। रास्ते में तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण विमान को जोरदार झटके लगे, जिससे इसके आगे का हिस्सा नोज कोन क्षतिग्रस्त हो गया। इस अप्रत्याशित घटना से विमान में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई सांसद भी सवार थे, जिनमें डेरेक ओ'ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुइयां और ममता ठाकुर शामिल थे। सांसदों का यह दल दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की यात्रा पर था।
घटना के बाद विमान को सुरक्षित रूप से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतार लिया गया और सभी यात्री सकुशल हैं। हादसे के बाद TMC सांसद सागरिका घोष ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि फ्लाइट के दौरान हालात बेहद भयावह थे। उन्होंने कहा, “विमान में चीख-पुकार मच गई थी। लोग दुआ कर रहे थे, कई रोने लगे। ऐसा लग रहा था मानो हम सबकी ज़िंदगी खत्म होने वाली है।” घोष ने पायलट की सूझबूझ और साहसिक निर्णय की सराहना करते हुए कहा, “वो एक पल मौत के करीब का अनुभव था। लेकिन जिस तरह पायलट ने स्थिति को संभाला, वह काबिले-तारीफ है। हम सबने विमान से उतरते ही पायलट को धन्यवाद कहा।”
इंडिगो एयरलाइन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि फ्लाइट को बीच रास्ते में ओलों और तूफानी हवाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन केबिन क्रू और पायलट ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित श्रीनगर में उतारा। यात्रियों की सुरक्षा और सहयोग के लिए एयरपोर्ट स्टाफ को पहले ही सतर्क कर दिया गया था।