द फॉलोअप डेस्क
IAS विनय चौबे ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसे लेकर विनय चौबे की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में लिखा है कि मैं विनय कुमार चौबे मुख्यमंत्री, झारखंड के द्वारा पदत्याग करने के फलस्वरूप आज 01.02.2024 को प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड, का अतिरिक्त प्रभार स्वतः परित्याग करता हूं। जानकारी हो कि विनय चौबे 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जून 2021 में ही उन्हें पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद हेमंत सोरेन खुद राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।