द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह जिले में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसों में शामिल मृतकों में छात्र, बुजुर्ग और परिवहन से जुड़े कर्मी शामिल हैं।
पहला हादसा डोर स्टेप डिलीवरी वाहन के पलटने से
पहली घटना गिरिडीह नगर क्षेत्र के पुराना ब्लॉक के पास हुई, जहां सरकारी अनाज की डोर स्टेप डिलीवरी कर रहे एक मालवाहक वाहन के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान खैरागढ़ा निवासी जयलाल महतो और जामतारा निवासी असगर अंसारी के रूप में की गई है। वाहन चालक मामूली रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार, जेएसएफसी गोदाम से अनाज लेकर वाहन जीतकुंडी के मरांग बुरु स्वयं सहायता समूह और डीलर लखी राम हेंब्रम के पास पहुंचा था। अनाज उतारने के बाद लौटते समय वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
दूसरा हादसा ताराटांड में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
दूसरी घटना ताराटांड में हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान निलेश के रूप में हुई है, जो झरहा गांव का निवासी और शिबू सोरेन इंटर कॉलेज का छात्र था।
तीसरी घटना में बुजुर्ग की मौत
तीसरी दुर्घटना मधुबन थाना क्षेत्र के मंगरगड़ी गांव में हुई, जहां 70 वर्षीय सोनाराम महतो की एक वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह चाय पीने के बाद घर लौट रहे थे, तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।