logo

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठकःअमित शाह एक दिन पहले रांची आएंगे, साहेबगंज को पारादीप पोर्ट जोड़ने पर जोर

WhatsApp_Image_2025-05-06_at_18_24_421.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
10 मई को रांची में होनेवाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक कई मामलों में काफी महत्वपूर्ण होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी दिनों बाद आमने-सामने होंगे। राजनीतिक मंचों पर एक दूसरे के विरुद्ध आग उगलते रहनेवाले इन दोनों नेताओं के बयान और व्यवहार काफी कुछ कह जाएंगे। इसके अलावा डीजीपी के रूप में अनुराग गुप्ता के बैठक में बैठने पर भी सबकी नजर रहेगी। वैसे इस बैठक में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और बिहार के भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। हालांकि अभी तक राज्य सरकार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आने का कन्फर्मेशन मिला है। अमित शाह नौ मई की शाम ही रांची पहुंच जाएंगे। उस दिन वह पार्टी नेताओं के साथ अपने होटल में बैठक भी करेंगे।


इधर जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य के मुद्दों को लिपिबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक की जानकारी के अनुसार इस बैठक में झारखंड फिर से कोयला कंपनियों के यहां बकाये 1.36 लाख करोड़ की मांग दुहराएगा। इसके अलावा साहेबगंज पोर्ट से उड़ीसा के पारादीप पोर्ट के बीच बेहतर रोड कनेक्टिविटी की मांग करेगा। इसके अलावा स्वर्ण रेखा परियोजना का भी मुद्दा उठेगा। उसे पूरा करने के अलावा इस परियोजना से झारखंड को अब तक नहीं मिल रही अपेक्षित लाभ पर बात होगी। इससे पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के साथ जुड़ाव व उसमें आनेवाली बाधाओं की भी चर्चा होगी।

Tags - Eastern Regional Council meetingamit sahranchi