logo

जमशेदपुर : प्राइवेट स्कूलों को DC की चेतावनी, 3 दिन में 100% एडमिशन सुनिश्चित करें, नहीं तो होगी कार्रवाई

STUDENTS1.jpg

जमशेदपुर 
जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल ने जिले भर में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रवेश कक्षा में नामांकन को लेकर आरक्षित सीटों को तत्काल प्रभाव से भरने को लेकर चेतावनी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का धिकार अअधिनियम (RTE) 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा में कुल 1303 के चयनित बच्चों में अबतक 726 बच्चों का नामांकन किया गया है। वहीं, शेष बच्चों के नामांकन को लेकर संबंधित निजी विद्यालयों को 3 दिनों के भीतर नामांकन लेना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया हैं। ऐसा नहीं करने वाले विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। इसे लेकर नामांकन में देरी की जांच का जिम्मा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को सौंपा गया है। वहीं आरक्षित सीटों में अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए आवेदन करने वाले अभिभावक को बताया गया है कि वे https://forms.rteeastsinghbhum.com/applicationform/registered और https://jamshedpur.nic.in/ पर जाकर अपना आवेदन संख्या एवं संपर्क संख्या अंकित कर अपने आवेदन के status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jamshedpur News Jamshedpur Latest News Private Schools