logo

रामगढ़ : कुएं में गिरने से आंगनबाड़ी सेविका की दर्दनाक मौत

ुदतो3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत चोकाद पंचायत के चक्रवाली गांव में एक दर्दनाक हादसे में आंगनबाड़ी सेविका ललिता देवी (46 वर्ष) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ललिता देवी शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं, इसी दौरान पैर फिसलने से वह अपने ही घर के पास स्थित कुएं में गिर गईं। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटीं, तो उनके पति जयप्रकाश प्रसाद और बच्चों ने खोजबीन शुरू की। जब कोई सुराग नहीं मिला तो कुएं में झांका गया, जहां उनका शव दिखाई दिया। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ललिता देवी चक्रवाली आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के पद पर कार्यरत थीं और अपने व्यवहार के लिए गांव में जानी जाती थीं। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर किया गया। परिवार में पति के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री हैं। मां की असामयिक मृत्यु से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक की लहर है।