logo

पूछताछ के लिए बुलाए गए व्यक्ति ने थाने में फांसी लगाकर की आत्महत्या 

HANG.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पूछताछ के लिए बुलाए गए एक व्यक्ति ने थाने के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 50 वर्षीय अनिल महतो के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की है। पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन टाटा मेन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार अनिल महतो आदित्यपुर रोड नंबर 7 का निवासी था और श्रृंगार प्रसाधन की दुकान चलाता था। सिटी पैलेस की निवासी सविता सिंह ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दी थी कि उनकी नाबालिग सौतेली बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसमें अनिल समेत 3 लोग शामिल हैं। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अनिल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। जांच के दौरान उसके मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक मैसेज मिले, जिसके बाद जांच अधिकारी नीता सोरेन ने उसे बैठाकर इंतजार करने को कहा। इसी दौरान वह थाने के एक अलग कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अनिल को फंदे से उतारा और टीएमएच ले गई। वहीं, परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए गम्हरिया के अंचल अधिकारी अरविंद कुमार बेदिया को मजिस्ट्रेट जांच का जिम्मा सौंपा गया है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की देखरेख में कराया जाएगा। एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि अनिल को सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था, वह हिरासत में नहीं था। मोबाइल में आपत्तिजनक मैसेज मिलने के बाद उसे कुछ देर इंतजार करने को कहा गया, लेकिन उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Seraikela-Kharsawan Suicide Suicide in Police Station