logo

रांची में सामूहिक दुष्कर्म के 5 आरोपी पकड़े गये, 3 नाबालिग

DOCHOR.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची के चान्हो में नाबालिग छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के पांच आरोपी पकड़े गए हैं। पांच आरोपियो में से तीन नाबालिग हैं। बता दें कि चान्हो इलाके में सात मई की रात एक नबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी। नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं अन्य दो आरोपी पंकज उरांव और मनीष उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 


पीड़िता ने आठ मई को रांची के चान्हो थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। दर्ज एफआईआर में नाबालिग ने यह बताया था कि वह अपने नाबालिग प्रेमी के बहकावे में आकर उसके साथ घूमने के लिए गई थी, जहां साजिश के तहत उसके प्रेमी ने अपने अन्य चार दोस्तों को वहां बुला लिया। फिर जान से मारने की धमकी देकर एक सुनसान जगह पर ले जाकर पांचों के द्वारा बारी बारी से दुष्कर्म किया।

 
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही खलारी डीएसपी के नेतृव में एक टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया. मामले में टीम ने बेहतर कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सेल की मदद से पांचों आरोपियो को धर दबोचा.