द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के 5 जिलों के 1161 शिक्षकों को समय पर ऑनलाइन ट्रेनिंग पूरा नहीं करने पर शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजा है। इनसे 25 मई तक जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिन शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है, वे रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिलों के हैं। सबसे ज्यादा शिक्षक रांची जिले से हैं। रांची से 417 शिक्षक, गुमला से 293 शिक्षक, सिमडेगा से 164, खूंटी से 160 और लोहरदगा से 127 शिक्षक शामिल हैं।
दक्षिणी छोटानागपुर के इन जिलों के पहली से आठवीं तक के शिक्षकों को 1 अप्रैल से जे-गुरुजी ऐप के माध्यम से 24 घंटे की ऑनलाइन ट्रेनिंग करने का निर्देश दिया गया था। बाद में ट्रेनिंग पूरी करने के लिए 7 दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया, लेकिन इसके बावजूद 1161 शिक्षक अब तक ट्रेनिंग पूरी नहीं कर पाए।
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (JCERT) के निदेशक शशि रंजन ने कहा कि यह आचरण विभागीय आदेश की अवहेलना है। सभी डीईओ और डीएसई को निर्देश दिया गया है कि ऐसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण लें और विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजें। इन शिक्षकों से 25 मई तक हर हाल में जवाब लिया जाएगा। समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने या जवाब असंतोषजनक होने पर कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।